नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला, लेकिन रैली में सबसे ज्यादा ध्यान एक बाबा ने खींचा। दरअसल इस रैली में एक बाबा रुद्राक्ष की माला हाथ में लिए खड़े थे। इसी बीच पीएम की नजर उन पर पड़ गई। प्रधानमंत्री मोदी मंच से ही साधु से कहते हैं कि आप मेरे लिए प्रसाद लाए हैं। फिर पीएम मोदी साधु के सामने खड़े हो जाते हैं और संचालक से कहते हैं कि प्रसाद ले लो और मुझे दे दो।
इस पर वह साधु से कहता है कि आप चिंता न करें, मैं आपका प्रसाद लाऊंगा। प्रधानमंत्री साधु से आगे कहते हैं कि आप काफी देर से हाथ ऊपर करके खड़े हैं। ऐसे में आप थक जायेंगे। इस उम्र में आप इतनी देर मत खड़े रहिये। आपको मेरा नमस्कार। इसके बाद पीएम मोदी हाथ जोड़कर साधु का अभिवादन करते हैं। साधु भी दोनों हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की रैली के दौरान ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला हो। इससे पहले कर्नाटक के बागलकोट में पीएम मोदी की रैली में दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां भीड़ में एक लड़की प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर खड़ी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एसपीजी कमांडो से लड़की की तस्वीर लाने को कहते हैं और तस्वीर के पीछे लड़की से अपना नाम और पता भी लिखने को कहते हैं। मंच से प्रधानमंत्री मोदी भी सबके सामने लड़की से वादा करते हैं कि वह उन्हें पत्र जरूर लिखेंगे।
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, मांगा बात करने का समय
इसे भी पढ़ें-बात खुद पर आई थी तब राजीव गांधी ने खत्म कर दिया था विरासत कानून: पीएम मोदी
