लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी पर्चा दाखिल कराया है। दरअसल, सपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में दिक्कत आने की आशंका है। इसे देखते हुए सपा ने आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है। अब देखना ये है कि लखनऊ सीट पर सपा का असली उम्मीदवार कौन होगा। आपको बता दें कि आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख है।
सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा वर्तमान समय में लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। अब पार्टी ने उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से टिकट दिया है। इधर लखनऊ सीट पर बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। बीते दिनों जब राजनाथ सिंह ने यहां से नामांकन किया था तो उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी ने रोड शो भी निकाला था जिसमें हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: इन सीटों पर इंडिया अलायंस के लिए मुश्किल खड़ी करेगी बसपा, जानें क्यों
इसे भी पढ़ें-कैसरगंज लोकसभा सीट: सपा ने करण भूषण के सामने उतारा ब्राह्मण प्रत्याशी