Follow us

रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्यों

SP candidate Mohibullah Nadvi

रामपुर। रामपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे मोहिब्बुल्लाह के खिलाफ एक महिला ने आगरा के डीसीपी सिटी के पास शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि सपा प्रत्याशी मोहिब्बुल्लाह ने उससे निकाह किया था लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे घर से निकाल दिया था। अब प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग में लगाए अपने हलफनामे में पांचवीं पत्नी के नाम का जिक्र किया है। पीड़िता ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। फ़िलहाल मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, शहीद नगर निवासी रुमाना परवीन ने गुरुवार को डीसीपी सिटी ऑफिस में तहरीर दी कि उनका निकाह 22 अक्तूबर 2012 को मोहिब्बुल्लाह के साथ हुआ था। मोहिब्बुल्लाह मूलरूप से रामपुर के तहसील स्वार स्थित गांव रजानगर के रहने वाले हैं। मौजूदा समय ने वे जामा मस्जिद, पार्लियामेंट हाउस 5 रेसकोर्स रोड नई दिल्ली में हैं। महिला ने डीसीपी सिटी को बताया कि उसके पति और ससुराली जन दहेज से खुश नहीं थे जिससे ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद 19 अप्रैल 2015 को उसे घर से निकाल दिया गया, तब से वह मायके में रह रही है। उसके एक पुत्र अहमद अमीन है। महिला ने बताया कि उन्हें निकाह के कुछ दिन बाद पता चला कि मोहिब्बुल्लाह ने पहले से ही 3 निकाह कर रखा था।

पीड़िता ने बताया कि उसे पता चला है कि मोहिब्बुल्लाह लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग में जो पर्चा भरा है, उसमें बतौर पत्नी उसका नाम समरा नाज लिखा है। जबकि, उन्होंने पहले संभल की आफिया खातून, दूसरी रायबरेली की युवती, तीसरी रामपुर की नजीफा से की थी। इसके बाद उनसे निकाह किया औऱ अब पांचवीं पत्नी संभल की समरा नाज को हलफनामे में दर्शाया है। मोहिब्बुलाह ने उससे अवैध रूप से निकाह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादियां मुस्लिम कानून के खिलाफ की हैं। यह भी कहा कि षडयंत्र में अन्य लोग लुभना, अनवार, शैफ अनवार, मोहम्मद शिवली, इकरा, अज्जत भी शामिल हैं। यह लोग उसकी हत्या कर सकते हैं। पीड़िता ने केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।

डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एसीपी पूनम सिरोही को प्रार्थनापत्र की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले में निकाह से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी। आरोपी पक्ष को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। पीड़िता ने तहरीर के साथ हलफनामे की प्रति भी दी है।उधर सपा प्रत्याशी रामपुर मोहिब्बुल्लाह ने कहा, मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है कि किसने कहां तहरीर दी है और न ही मैं किसी को जानता हूं।

इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: इन सीटों पर इंडिया अलायंस के लिए मुश्किल खड़ी करेगी बसपा, जानें क्यों

इसे भी पढ़ें-यूपी की सहारनपुर और कैराना समेत आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS