Follow us

बदायूं में गरजे अखिलेश, कहा- इस बार साफ हो जायेगा बीजेपी का सूपड़ा

Akhilesh Yadav

बदायूं। जनपद के सहसवान क्षेत्र अंतर्गत स्थित नाधा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो क्षेत्र है जहां पर समाजवादियों को ताकत मिलती है। गुन्नौर के बाद सपा को अगर कहीं सबसे बड़ी जीत मिलने वाली है तो वह है सहसवान विधानसभा क्षेत्र। उन्होंने कहा अब देखना यह है कि सहसवान की जनता सपा को अधिक वोट से जिताती है या फिर जसवन्तनगर की जनता। सपा मुखिया ने कहा बदायूं के लोग मुझसे इतना प्यार करते थे कि मेरे चाचा सहसवान के ही होकर रह जायेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि सात तारीख का चुनाव भाजपा को सात समंदर दूर फेंकने का काम करेगा। तीसरे चरण के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा। इन्होंने कोई वर्ग नहीं छोड़ा, जिससे नकली बात न की हो। ये कहते हैं आय दोगुनी कर देंगे लेकिन जब किसान हिसाब लगाता है तो घाटा ही नजर आता है। उन्होंने कहा, ये वही लोग हैं जो तीन काले कानून लाए थे लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते इन्हें वह कानून वापस लेने पड़े थे लेकिन अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। बीजेपी सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दे रही है।

अगर केंद्र में सपा कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो वह एमएसपी का कानून हक दिलाएंगे। चुनावी सभा में सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी, लक्ष्मण यादव, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव, आशीष यादव, बाबर मियां, सतीश यादव, मांगेराम कश्यप और नवाब सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- यूपी में बस तीन साल तक है पुलिस की नौकरी

इसे भी पढ़ें-क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल?, अखिलेश ने दिया जवाब…महफिल तो अब यूपी में ही सजेगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS