बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही वे रातों-रात स्टार बन गईं। इस फिल्म के बाद सोनाक्षी, सलमान के साथ इसके सीक्वल ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में भी नजर आईं। फिलहाल सोनाक्षी इन दिनों संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आ रही हैं। फिल्म में सोनाक्षी को खूब पसंद किया जा रहा है।
इसी बीच सोनाक्षी ने राज शमनी के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने सलमान को ‘लापरवाह’ बताया। सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये उनके फैंस के साथ एक बुनियादी जुड़ाव है जिसे वो खास तौर से बनाए रखने में सक्षम रहे हैं और जो वो कर रहे हैं वो कमिटमेंट के साथ करते हैं। एक्ट्रेस ने सलमान की तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा सलमान जब सेट पर आ जाते हैं तो तब तक नहीं जाते हैं जब तक उनका काम खत्म नहीं हो जाता है। वे अपने काम को लेकर बेहद पाबंद हैं।’
सोनाक्षी ने कहा, ‘सलमान बहुत लापरवाह हैं, लेकिन साथ ही वे अपने काम को लेकर भी बहुत पाबंद भी हैं, मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं, क्योंकि मैंने उन्हें देखा है और ऐसा लगता है कि उन्हें छोटी-छोटी बातों की परवाह नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘सलमान, जो महसूस करते हैं, वही करते हैं।’ बता दें, ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी ‘फरीदन’ का किरदार निभा रही हैं, जो ‘मिलाक जान’ यानी मनीषा कोइराला से जमकर भिड़ती हुई दिखाई देंगी।
इसे भी पढ़ें-सलमान खान द्वारा लॉन्च किए जाने पर बोले आयुष शर्मा
इसे भी पढ़ें-आखिर किसने और क्यों कराई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, सामने आ रही ये बड़ी वजह