लखनऊ। देश में इस समय आम चुनाव का माहौल है। तीन चरण को वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में व जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मतदाता वोट डालेंगे। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चौथे और पांचवें चरण की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री शनिवार और रविवार लगातार दो दिन तक यूपी में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।
पीएम मोदी शनिवार को कानपुर और अकबर पुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय की तरफ से तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री शनिवार को सबसे अकबरपुर लोकसभा के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे, इसके बाद वहां की खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो करेंगे। इसके बाद रविवार को वे इटावा पहुंचेंगे और वहां चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम यहां भी भरथना विधानसभा क्षेत्र में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे।
इसके बाद वे धौरहरा, सीतापुर और खीरी लोकसभा सीट के लिए हरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री शाम को अयोध्या पहुंचेंगे और श्रीरामलाला का दर्शन करेंगे। इसके बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो निकालेंगे और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: पल्लवी पटेल के इस प्लान ने बढ़ाई सपा-भाजपा की टेंशन
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: करोड़ों की मालकिन हैं डिंपल यादव, लन्दन में है बेटी का अकाउंट