लखनऊ। वकील के वेश में अपने दस लोगों के साथ मंडलायुक्त कार्यालय में आये एक महिला कर्मचारी के भाई ने वहां तैनात संयुक्त विकास आयुक्त के कक्ष में घुसकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में संयुक्त विकास आयुक्त कृष्ण कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी आंख में गंभीर चोट आ गई है। दरअसल, महिला कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से नाम काटने की बात कर रही थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। अब इस मामले में संयुक्त विकास आयुक्त ने वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं महिला कर्मचारी ने संयुक्त विकास आयुक्त और उनके चालक राजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी ने फोन पर की गाली गलौज
जानकारी के मुताबिक आशियाना के सेक्टर के, के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह के दफ्तर में एक महिला कर्मचारी तैनात हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि दो मई को वह कार्यालय में कुछ काम कर रहे थे, तभी उनके पास एक कॉल आई थी, जिसे वह रिसीव नहीं कर सके थे। इसके बाद उन्होंने रात 8:44 बजे नंबर पर कॉल बैक की। आरोप है कि फोन उठाने वाले ने खुद को महिला कर्मचारी का भाई बताया और गाजीपुर जनपद में निर्वाचन ड्यूटी से बहन का नाम हटाने के लिए एक पत्र लिखने को कहा। इस पर कृष्ण कुमार ने जवाब दिया कि ड्यूटी निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर ने लगाई है। ऐसे में वह कुछ नहीं कर सकते हैं। ये सुनते ही आरोपी फोन पर ही गाली गलौज करने लगा, इस पर उन्होंने कॉल कट कर दी। आरोपी ने उन्हें दोबारा कॉल की लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
बाई आंख में आई गंभीर चोट
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को कार्यालय में अपने कक्ष में बैठकर वे शासकीय कार्य निपटा रहे थे, तभी सुबह 11:20 बजे एक महिला कर्मचारी, उनका भाई और वकील की वेशभूषा में दस लोग सुरक्षाकर्मियों को धक्का देते हुए जबरन उनके कक्ष में आ धमके के और उन्हें पीटने लगे। इस घटना में उनके चेहरे पर काफी चोट आई और खून बहने लगा। उनकी बाई आंख से काफी हद तक दिखना बंद हो गया। जैसे तैसे वे जान बचाकर भागने लगे तो आरोपियों में उन्हें पकड़ लिया और जमीन पर गिरा कर पीटने लगे। बड़ी मुश्किल ने बचकर उन्होंने घटना की जानकारी मंडलायुक्त को दी। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें-शादी में खाने को लेकर बरातियों को लाठी-डंडों से पीटा, एक की मौत
इसे भी पढ़ें-दारोगा ने रोड परिचालक को पीटा, सवारी बैठाने को लेकर हुआ था विवाद
