-
स्टेडियम के लिए जमीन तलाशने के दौरान हुआ खुलासा
-
गोमती नगर विस्तार का है मामला
-
50 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में नगर निगम जोन चार में आने वाले गोमती नगर विस्तार में प्रॉपर्टी डीलरों के एक बड़े खेल का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां सराय शेख गांव में नगर निगम की करीब 80 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे बेंच दिया गया है। इस फजीवाड़े का खुलासा नगर निगम व सदर तहसील की संयुक्त टीम द्वारा की गई एक जांच में हुआ। दरअसल यहां अब पक्के मकान बना लिए गए हैं। ऐसे में अब जमीन खाली कराने के लिए पीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराये जानें की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस मामले में बात करते हुए नगर निगम के तहसीलदार संजय सिंह ने बताया कि लखनऊ में स्टेडियम के लिए बड़ी जमीन की तलाश की जा रही थी। इसे लेकर रिकॉर्ड खंगाले जा रहे थे। रिकॉर्ड में सराय शेख गांव में 16 बीघा सरकारी जमीन मिली लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां करीब 12 बीघा जमीन पर लोगों ने घर बना रखे रहे। यहां महज चार बीघा जमीन ही खाली मिली। इस जमीन पर 50 से अधिक पक्के मकान बने हुए हैं। जब पता किया गया तो लोगों ने बताया कि ये जमीन उन्होंने प्रॉपर्टी डीलरों से खरीदी है।
इसके बाद नगर निगम और सदर तहसील की टीम ने तीन दिन तक संयुक्त जांच की। इसमें साफ हो गया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचा गया और निर्माण किया गया। अब सरकारी जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ पीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सभी अवैध कब्जे को ध्वस्त कर जमीन खाली कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें-सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा: समाज कल्याण मंत्री ने दिखाई सख्ती, कहा- ‘जांच में लाएं तेजी’
इसे भी पढ़ें-ठगी का शिकार हुईं पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर, फर्जी IRS से रचाई शादी, मामला दर्ज