Follow us

‘कांग्रेस कार्यालय में दुर्व्यवहार’ के दावे के एक दिन बाद राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हुईं

नई दिल्ली। कांग्रेस में इन दिनों बड़ा बवाल मचा है, एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हुआ। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुकी राधिका खेड़ा ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं पर अपने साथ दुर्व्यवहार जैसे संगीन आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई। इसके साथ ही राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप भी लगाए। राधिका खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब पीने का ऑफर किया और जब मैं नहीं पी तो मुझे राजीव भवन में बंद कर दिया गया।

राधिका रोते हुए बताती हैं कि मैं उस दौरान चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। राधिका ने आगे यह भी बताया कि बाद में मैने इसके बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को अपनी आपबीती बताई, जिसको लेकर भूपेश बघेल ने मुझे कहा की तुम छत्तीसगढ़ छोड़ दो। राधिका खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे पर भी जमकर कटाक्ष  किया। उन्होंने कहा-कांग्रेस का अब स्लोगन है ‘लड़की हो तो पिटोगी’।

इसके साथ ही राधिका खेड़ा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया कि मैंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत करने के लिए लगातार फोन और मैसेज किए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर राधिका कहती हैं कि प्रियंका चतुर्वेदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बदतमीजी की गई, उनके साथ छेड़छाड़ की गई। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी से इस्तीफा भी देना पड़ा। इसके साथ ही अर्चना गौतम के साथ प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने छत्तीसगढ़ में बदसलूकी की। इसकी शिकायत करने पर दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर अर्चना गौतम को पीटा भी गया। ये सब प्रियंका गांधी के इशारे पर किया गया।

इसे भी पढ़े_SC ने की केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, ईडी से पूछा-100 करोड़ से कैसे हो गई 1100 करोड़ रुपये की रकम

इसे भी पढ़े_स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाले का हाथ काट कर लाने वाले को मिलेगा 11 लाख का इनाम, जानें किसने किया ये ऐलान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS