गोरखपुर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी रामकृपाल कुशवाहा ने अपनी पत्नी रोशनी संग ख़ुदकुशी कर ली। घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि दंपति ने परिवारिक कलह से तंग आकार ये कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक मृतक रामकृपाल रेलवे के यांत्रिक कारखाना में फिनिशिंग हेल्पर के पद पर कार्यरत थे। वे मृतक मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले थे और यहां शाहपुर के रेलवे डेयरी कालोनी में क्वार्टर संख्या 260 ए में दो बच्चों के संग रहते थे। रामकृपाल की पहली पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने रोशनी संग दूसरी शादी की थी। बताया जाता है कि रोशनी पहली पत्नी के बेटे और बेटी की देखभाल नहीं करना चाहती थी। इसी बात से लेकर आए दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते थे।
इसी से तंग आकार सोमवार की देर रात दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। रात को बेटा उठा तो उसने दूसरे कमरे में फंदे से लटक मां-पिता को देखा तो अपने बड़े पापा को फोन कर घटना की जानकारी दी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर छानबीन कर रही पुलिस को कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है। फ़िलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें-पारिवारिक कलह में दो बेटों और पत्नी की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी
इसे भी पढ़ें-सूदखोरी: ब्याज चुकाते-चुकाते जिंदगी हार जाते हैं कर्जदार
