Follow us

SC ने की केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, ईडी से पूछा-100 करोड़ से कैसे हो गई 1100 करोड़ रुपये की रकम

केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सात मार्च को ईडी से कई सवाल किये। कोर्ट ने जांच एजेंसी से पूछा- केजरीवाल को गिरफ्तार करने में दो साल का समय क्यों लग गया। कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की जांच में लिए गए समय पर भी सवाल उठाया और कहा कि चीजों को सामने लाने में उसने दो साल का समय क्यों लगाया। इस पर केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दलील दी कि उन पर इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने और 100 करोड़ रुपये हवाला के ज़रिए भेजने के आरोप हैं।

मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू की दलील पर कहा, 100 करोड़ प्रोसिड्स ऑफ क्राइम है, लेकिन घोटाले को 1100 करोड़ का बताया जा रहा है। इतनी बढ़त कैसे हो गई। ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए बताया कि उनका नाम केस की जांच के दौरान सामने आया। ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा जांच की शुरुआत में केंद्र में केजरीवाल नहीं थे। जब जांच आगे बढ़ी तो उनका नाम निकल कर सामने आया।

ईडी ने कहा- ये कहना सरासर गलत है कि हमने केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए गवाहों से विशेष रूप से उनके बारे में सवाल किए, गवाहों की तरफ से मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए धारा 164 के बयान को देखा जा सकता है। ईडी की दलील पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने सवाल किया कि आपने सभी पहलुओं को दर्ज करते हुए जो केस डायरी बनाई है, उसे हम देखना चाहते हैं। जजों ने कहा कि हमारे पास सीमित सवाल है। वह यह है कि क्या केजरीवाल को अरेस्ट करने के दौरान PMLA सेक्शन 19 का सही तरीके से पालन किया गया था?

इसे भी पढ़ें-क्या चुनाव को देखते हुए केजरीवाल को मिल सकती है जमानत? SC की आई अहम टिप्पणी

इसे भी पढ़ें-Delhi Liquor Policy: आज सीएम केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मिलेंगे सौरभ भारद्वाज

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS