आगरा। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के टिकट से उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे होतम सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर वह जूता फेंकने वाले के बारे में बात कर रहे हैं। वे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटकर लाने वाले को इनाम के रूप में 11 लाख रुपये देने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि विगत तीन मई को जब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहाबाद के सती माता मंदिर के पास जनसभा को संबोधित करने आए थे, तब अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पहले उनकी गाड़ी पर स्याही फेंकी और काले झंडे भी दिखाए। इसके बाद जनसभा में एक युवक ने उनके ऊपर जुटा फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने जूता फेंकने वाले को तुरंत हिरासत में ले लिया था। वहीं, रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया था जिसमें खुद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रत्याशी बता रहे होतम सिंह नाम के व्यक्ति जूता फेंकने वाले का हाथ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने की बात कर रहा है।
वीडियो में उन्होंने ये भी कहा है कि जूता फेंकने वाले ने निषाद समाज काअपमान किया है। पहले स्याही फेंकी, फिर काले झंडे भी दिखाए। इससे भी मन नहीं भरा तो किसी ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद ने वायरल वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि बोल रहे हैं कि पहले तो आरोपी धर्मेंद्र धाकड़ ने हमारे नेता पर काली स्याही फेंकी, काले झंडे दिखाए, इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने भरी सभा में जूता फेंका। ये ओबीसी समाज, निषाद समाज का अपमान है।
इसे भी पढ़ें-जनसभा में युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, पुलिस ने लिया हिरासत में
इसे भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, भगवान राम को लेकर कह दी ये बड़ी बात
