लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इसी बीच सपा ने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सपा का आरोप है कि मैनपुरी सीट से लेकर संभल, बदायूं, आंवला और आगरा समेत तमाम जगहों पर मुस्लिम मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। पार्टी ने इन सभी मामलों पर चुनाव आयोग से सज्ञान लेने की अपील की है। आज सुबह वोटिंग की शुरू होने के साथ ही सपा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
पार्टी ने कहा, कहीं ईवीएम मशीन ख़राब है तो कहीं पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को एजेंट बनाने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी ने दावा किया कि कई बूथों पर जानबूझकर धीमी गति से मतदान कराये जा रहे हैं और मुस्लिम वोटरों को धमकाने का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सपा ने आगे लिखा- मैनपुरी में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं को धमका रहे हैं जबकि किशनी में कई भाजपा समर्थन बिना पहचान पत्र के ही वोट डाल रहे हैं। वहीं कर्ल में मतदाताओं को वोटिंग करने से रोका जा रहा है और उन पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा है। सपा ने आगे लिखा कि संभल सीट पर भी मुस्लिम मतदाताओं से उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा है।
उधर बदायूं के सहसवान में छोटी पर्ची की वजह से मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने की भी जानकारी दी है। बता दें कि आज तीसरे चरण के मतदान के तहत उत्तर प्रदेश की दस सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं , आंवला और बरेली में वोटिंग हो रही है। इनमें से तीन सीटों मैनपुरी, बदायूं और फ़िरोज़ाबाद से यादव परिवार के तीन सदस्य डिंपल यादव, आदित्य यादव और अक्षय यादव चुनाव मैदान में हैं।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: आज से दो दिन यूपी को मथेंगे पीएम, इन जिलों में करेंगे जनसभा
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: पल्लवी पटेल के इस प्लान ने बढ़ाई सपा-भाजपा की टेंशन
