Follow us

आपसी विवाद में भाई ने बहन को मारी गोली, मौत

murder

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में साढ़ थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव में मंगलवार शाम 1.43 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में भाई ने सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। मृतका अपने पिता के बुलावे पर भाइयों के बीच चल रहे लेनदेन के विवाद को निपटाने के लिए मायके आई थी। घटना के दौरान आरोपी के नाबालिग बेटे ने पिता के एक भाई को कुल्हाड़ी मारकर जख्मी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर गांव के रहने वाले सतीशचंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके चार बेटों में सबसे बड़ा बेटा बृजेश गांव में रहता है, जबकि दूसरे नंबर का श्रवण शुक्ला कानपुर में रहता है। वह पुरोहित का काम करता है। वहीं अन्य दो भाई अभिषेक व रितेश परिवार सहित जयपुर में रहते हैं। सतीश ने बताया कि बृजेश ने तीनों भाइयों से करीब एक लाख 43 हजार रुपये उधार लिए थे लेकिन वह उसे लौटा नहीं रहा था जिससे उसकी तीनों भाइयों से अनबन चल रही थी। इसे लेकर कई बार उनके बीच विवाद भी हुआ लेकिन गांव के कुछ लोग बीच-बचाव कर मामला शांत करा देते थे।

इस बारे में बात करते हुए मंजुला बाजपेई ने बताया कि विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को ग्राम प्रधान व गांव के कुछ लोगों को बुलाकर पंचायत बैठाकर निपटाने का तय हुआ। ऐसे में विवाद निपटाने के लिए ही कानपुर बक्तौरी पुरवा में रहने वाली उनकी छोटी बेटी शालिनी मिश्रा को भी बुला लिया गया। बृजेश ने पिता के घर में जब उन लोगों को देखा, तो वह भड़क गया और झगड़ा करने लगा। काफी समझाने के बाद भी बृजेश ने शालिनी के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी।

बहन को बचाने के लिए जब श्रवण आगे बढ़ा तो बृजेश के 14 साल बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर उन्हें भी घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र वहां से भाग गए। परिजन घायल शालिनी व श्रवण को भीतरगांव सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें-गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

इसे भी पढ़ें-कोविशील्ड लगने के बाद जिस लड़की की मौत हुई थी, उसके पेरेंट्स अब कंपनी के खिलाफ दायर करेंगे केस

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS