कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में साढ़ थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव में मंगलवार शाम 1.43 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में भाई ने सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। मृतका अपने पिता के बुलावे पर भाइयों के बीच चल रहे लेनदेन के विवाद को निपटाने के लिए मायके आई थी। घटना के दौरान आरोपी के नाबालिग बेटे ने पिता के एक भाई को कुल्हाड़ी मारकर जख्मी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर गांव के रहने वाले सतीशचंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके चार बेटों में सबसे बड़ा बेटा बृजेश गांव में रहता है, जबकि दूसरे नंबर का श्रवण शुक्ला कानपुर में रहता है। वह पुरोहित का काम करता है। वहीं अन्य दो भाई अभिषेक व रितेश परिवार सहित जयपुर में रहते हैं। सतीश ने बताया कि बृजेश ने तीनों भाइयों से करीब एक लाख 43 हजार रुपये उधार लिए थे लेकिन वह उसे लौटा नहीं रहा था जिससे उसकी तीनों भाइयों से अनबन चल रही थी। इसे लेकर कई बार उनके बीच विवाद भी हुआ लेकिन गांव के कुछ लोग बीच-बचाव कर मामला शांत करा देते थे।
इस बारे में बात करते हुए मंजुला बाजपेई ने बताया कि विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को ग्राम प्रधान व गांव के कुछ लोगों को बुलाकर पंचायत बैठाकर निपटाने का तय हुआ। ऐसे में विवाद निपटाने के लिए ही कानपुर बक्तौरी पुरवा में रहने वाली उनकी छोटी बेटी शालिनी मिश्रा को भी बुला लिया गया। बृजेश ने पिता के घर में जब उन लोगों को देखा, तो वह भड़क गया और झगड़ा करने लगा। काफी समझाने के बाद भी बृजेश ने शालिनी के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी।
बहन को बचाने के लिए जब श्रवण आगे बढ़ा तो बृजेश के 14 साल बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर उन्हें भी घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र वहां से भाग गए। परिजन घायल शालिनी व श्रवण को भीतरगांव सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें-गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख
इसे भी पढ़ें-कोविशील्ड लगने के बाद जिस लड़की की मौत हुई थी, उसके पेरेंट्स अब कंपनी के खिलाफ दायर करेंगे केस
