लखीमपुर। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव की उस टिप्पणी पर कड़ा प्रहार किया जिसमें उन्होंने राम मंदिर को बेकार बताया था। शाह ने कहा, अगर जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने में बिलकुल भी देर नहीं करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार थी, तब यहां गुंडई चरम पर थी। जमीनों पर कब्जे होते थे। होली दिवाली के दिन बिजली गुल रहती थी जबकि रमजान में 24 घंटे बिजली दी जाती थी।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा वाले झूठा प्रचार कर बीजेपी और मोदी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। वे यह कह रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिलेंगी तो आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिला जिसका नतीजा ये हुआ कि पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दे दिया। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को काटने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। गृहमंत्री ने संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करने की बात कही।
गृहमंत्री ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं एक झटके में देश से गरीबी मिटा देंगे। क्या ये काम आप उसी तरह से करेंगे जैसे आपकी दादी ने एक झटके आपातकाल लगाया था। पिताजी ने एक झटके में तीन तलाक इंट्रोड्यूज किया था। आपकी पार्टी ने झटके में पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनने का काम किया था। ऐसे ही क्या आप भी एक झटके में गरीबी हटा देंगे। गृहमंत्री ने सीएए का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा राहुल बाबा कहते हैं कि हम सीएए हटा देंगे। अरे राहुल बाबा… आपकी नानी भी ऊपर से आ जाएं तो सीएए नहीं हटेगा।
इसे भी पढ़ें-अमित शाह के फेक वीडियो मामले में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा पर केस दर्ज
इसे भी पढ़ें-अमित शाह ने फिर भरी हुंकार, नागरिकता कानून पर विपक्ष के हमलों पर दिया जवाब, मुस्लिम विरोधी नहीं
