बहराइच। यूपी में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की लड़ाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज बहराइच में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। सपा अध्यक्ष ने कहा ‘जो लोग कहते थे उनके पास डबल इंजन है, सच तो ये है कि उनका एक इंजन पहले से ही गायब है, जो शहर में बड़ी बड़ी होर्डिंग लगी होंगी, उनमें पहले एक इंजन गायब हो चुका है और जो अपने आपको कह रहे हैं कामदार और दमदार वो भी जब गोंडा, बहराइच और कैसरगंज के लोग वोट डालेंगे वो भी गायब हो जाएंगे।’
सपा मुखिया कहा, जिस तरह पहले और दूसरे चरण में बीजेपी पिछड़ गई है, उसी तरह तीसरे चरण में भी बीजेपी का संतुलन बिगड़ गया और यह चुनाव का चौथा चरण है, यह मध्य चरण है। हमें यकीन है कि इस चौथे और पांचवें चरण के मतदान में भी भारतीय जनता पार्टी का पूरा संतुलन बिगड़ जायेगा। इस दौरान सपा मुखिया ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी हमला बोला और कहा कि तीन चरण का चुनाव होने के बाद अब बीजेपी चार सौ पार का नारा लगाने की हिम्मत नहीं कर पा रही है।
इसे भी पढ़ें-कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन
इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: हो गया फ़ाइनल, कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, कल करेंगे नामांकन
