Follow us

सावधान: सोशल मीडिया मांगा जा रहा है अयोध्या मस्जिद के नाम पर चंदा

मस्जिद

लखनऊ। अयोध्या के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद बनाने की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। तमाम कोशिश के बावजूद मस्जिद बनाने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उधर मस्जिद निर्माण के नाम पर जालसाजों में धन उगाही करनी शुरू कर दी है। इसके लिए बकायदा फर्जी बैंक अकाउंट खोला गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा मांगा जा रहा है।

अब इस मामले को लेकर मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने लखनऊ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। ट्रस्ट की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी द्वारा गौतमपल्ली थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने उनके वाट्सएप पर इस वायरल फर्जी अकाउंट का मैसेज देकर उन्हें सूचित किया कि कुछ लोग मस्जिद के नाम पर चंदा मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके पास आये वाट्सएप मैसेज में मस्जिद के फोटो के साथ अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी बताया गया है जबकि ये अकाउंट नंबर है न तो मस्जिद का है और न ही ट्रस्ट की तरफ से ऐसी कोई अपील ही जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कोई जालसाज ऐसी हरकत कर अवैध धन उगाही की कोशिश कर रहा है, जिससे मस्जिद ट्रस्ट की छवि खराब हो रही है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी ने गौतमपल्ली थाने में मस्जिद निर्माण के नाम पर मस्जिद की तस्वीर लगा कर चंदा मांगने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अकाउंट खोल उसमें पैसे ट्रांसफर करने को लेकर तहरीर दी थी। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है।

साइबर सेल और पुलिस की टीम को जांच के लिए लगाया गया है, जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जालसाजों द्वारा चंदा मांगने के लिए जिस मोबाइल नम्बर को अंकित किया गया है वह अलखैर फाइनेंस के नाम पर दर्ज है। इस अकाउंट में अब तक करीब 1.36 लाख रुपए का चंदा जमा किया जा चुका है। डीसीपी ने बताया कि अयोध्या में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की श्रृंगारहाट शाखा की डिटेल देकर ये चंदा मांगा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-फर्जीवाड़ा:  प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध कब्जा कर बेच दी 80 करोड़ की सरकारी जमीन

इसे भी पढ़ें-STF ने किया गोमतीनगर विस्तार में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS