लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विनीत खण्ड में रहने युवती रोमी सिंह ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से सम्पर्क किया और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे चार लाख 82 हजार 534 की धोखाधड़ी की।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत 20 से 29 अप्रैल के बीच जालसाजों ने उससे 4,82,534 की धोखाधड़ी की। युवती ने बताया कि उक्त पैसे उसने अपने एचडीएफसी बैंक अलीगंज से आरटीजीएस व यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किये थे। पीड़िता की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
कुछ ऐसा ही मामला राजधानी की मोहनलालगंज कोतवाली में भी देखने को मिला। यहां भी जालसाजों ने युवक के खाते से एक लाख चालीस हजार की रकम पार कर दी। मोबाइल पर रूपयों के मैसेज कटने की जानकारी मिलते ही युवक के होश उड़ गए। पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि पीड़ित डीएलएफ गार्डेन सिटी निवासी अवधेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
इसे भी पढ़ें-बुजुर्ग ने सुझबूझ से ठगी का शिकार होने से खुद को बचाया
इसे भी पढ़ें-ED और CBI का खौफ दिखा कर 50 लाख की ठगी, साइबर सेल ने सीज किए खाते
