लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान नेता पाला बदलने में लगे हुए हैं। ऐसे में आगरा से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसे देखकर तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं हैं। दरअसल, इस तस्वीर में बीजेपी विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बंद कमरे में मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से उन्हें लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। भाजपा विधायक की सपा अध्यक्ष के साथ फोटो वायरल होने के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस तस्वीर में आगरा की फ़तेहपुर सीकरी विधानसभा से बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल अखिलेश यादव के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उस वक्त ली गई थी जब बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बता दें कि बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल ने राजकुमार चाहर का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने बीजेपी हाईकमान से मिलकर उम्मीदवार बदलने की भी बात की थी लेकिन आलाकमान ने उनकी बात नहीं सुनी। बाद में बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने ऐलान किया कि वह बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी थी।
वायरल फोटो को लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक की मुलाकात अखिलेश यादव से उसी दौरान हुई थी, लेकिन अखिलेश ने कहा कि फतेहफुर सीकरी की सीट कांग्रेस के खाते में गई है। ऐसे में इस सीट के बारे में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ही कोई फैसला लेंगे। बीजेपी विधायक की फोटो जारी होने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया और तमाम तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: रायबरेली के रण में उतरीं प्रियंका, भाई राहुल के लिए प्रचार
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं यूपी की ये बेटियां