Follow us

UP में 12 मई को इस जिले में जुटेंगे BJP के दिग्गज, हो सकता है बड़ा ऐलान

BJP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर इस समय सियासत गरमाई है। 12 मई को बीजेपी की एक बड़ी जनसभा होने वाली है। इस जनसभा में कुंडा विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया उर्फ ​​रघुराज प्रताप सिंह भी मंच पर नजर आ सकते हैं।

इस सीट को राजा भैया का गढ़ माना जाता है और यहां छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब इस सीट पर सियासत तेज होती जा रही है। बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान सांसद विनोद सोनकर को मैदान में उतारा है। सोनकर के समर्थन में ही भाजपा रविवार को यहां पर विशाल जनसभा करने जा रही है। ये जनसभा हीरागंज के माँ नायर देवी धाम परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की इस विशाल जनसभा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। ये भी संभावना जताई जा रही है कि रविवार को बीजेपी के इस मंच पर राजा भैया भी नजर आ सकते हैं। राजा भैया भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील करते दिखाई देंगे। इसके लिए बीजेपी की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले हाल ही में बेंगलुरू में राजा भैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। ऐसे में सभी की नजरें कल होने वाली जनसभा पर टिकी हुई है।

दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर और राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के बीच छत्तीस का आंकड़ा है, जो जगजाहिर है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से राजा भैया और भारतीय जनता पार्टी के बीच नजदीकी साफ देखी जा रही है। राजा भैया अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे। यहीं नहीं वो अक्सर सीएम योगी और पीएम मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ भी करते रहते हैं। यूपी में हाल में हुए राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव में भी उनकी पार्टी ने बीजपी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया था।

इसे भी पढ़ें-BJP विधायक ने बंद कमरे में की अखिलेश यादव से मुलाकात, गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार

इसे भी पढ़ें-बहराइच लोकसभा सीट: विपक्ष के पास नहीं है BJP के राम मंदिर निर्माण और फ्री राशन की काट, दिलचस्प होगा मुकाबला

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS