लखनऊ। लखनऊ के इंदिरानगर के सी ब्लॉक में रहने वाले सब इंस्पेक्टर अनिल दत्त शर्मा, कैलाशपुरी की शोभा मिश्रा, अलीगंज के हरिओम शर्मा और विशेष सचिव न्याय के पद से रिटायर हो चुके नरेंद्र सिंह जैसे सैकड़ों लोग गलत जीआईएस सर्वे से परेशान थे। उनका गृह कर तीन गुना ज्यादा आया था जिसे सही करवाने के लिए ये सभी दो साल से नगर निगम के चक्कर काट रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। लोगों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर निगम की तरफ से मुख्यालय में पहली बार समाधान शिविर लगाया गया। शिविर लगने से दो साल से गृह कर सही करवाने के लिए दौड़ रहे लोगों को दो घंटे में ही राहत मिल गई।
शिविर में खुद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। इस दौरान 250 में से 226 आपत्तियों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बताया जा रहा है कि विशेष कारणों से लंबित रह गए 24 मामले भी अगले शुक्रवार को लगने वाले शिविर से पहले निपटा दिए जाएंगे। ऐसा न होने पर जोनल अधिकारी व कर निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसका अल्टीमेटम भी नगर आयुक्त ने कैंप में ही दे दिया।
खास बात यह रही कि गृहकर सही करवाने आये लोगों को चाय- पानी भी नगर निगम की ही तरफ से कराया गया। शिविर के लिए सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे का तय किया गया था लेकिन भीड़ को देखते हुए इसे ढाई बजे तक का कर दिया गया। दरअसल नगर आयुक्त ने सख्त लहजे में एनाउंसमेंट कर दिया कि जो मामले आए है उनका निस्तारण आज ही होगा, चाहे शिविर दो घंटे ज्यादा चले। शिविर में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त शिल्पा कुमारी और आकाश कुमार मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: लखनऊ नगर निगम में डेढ़ लाख का हाउस टैक्स घटाकर किया गया 7040 रुपये
इसे भी पढ़ें-बीमा क्लेम पाने के लिए निर्माण निगम के अफसर ने खुद चोरी कराई थी ऑडी
