-
जांच में पुष्टि के बाद शासन भेजी गई थी रिपोर्ट
-
दस और इंजीनियर भी आ सकते हैं जांच के घेरे में
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण में लिप्त एलडीए के अवर अभियंता सुभाष चंद्र शर्मा और भानु प्रकाश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की ये कार्रवाई अपर मुख्य सचिव आवास रमेश गोकर्ण के आदेश पर की गई। इसके साथ ही दस और इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच होने और उनके निलंबन की संभावना है।
जानकारी है कि राजधानी में अवैध निर्माण और अवैध वसूली में शामिल एलडीए के पांच इंजीनियरों की फ़ाइल शासन को भेज दी गई है। आरोप है कि इन पांचों ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, बल्कि रिश्वत लेकर मामले को रफा दफा कर दिया। बताया जा रहा है कि एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा और संयुक्त सचिव सुनील प्रताप सिंह की जांच में मिलीभगत होने की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी।
अपर मुख्य सचिव ने नौ मई की रात अवर अभियंता सुभाष चंद्र शर्मा और भानु प्रकाश वर्मा को निलंबित कर दिया और इसकी सूचना विभागीय सचिव कार्यालय को भी दे दी। इसके अलावा सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे, शिव सिंह, अनिल कुमार और उदयवीर सिंह के खिलाफ भी जांच चल रही है। वहीं अवर अभियंता सुरेंद्र त्रिवेदी, सत्यवीर सिंह, भरत पांडे, उस्मान अली, राकेश कुमार और शिव कुंवर भी अधिकारीयों की रडार पर हैं, इनके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए जा सकते हैं
इसे भी पढ़ें-IAS रोशन जैकब की कार्यशैली बनी देश भर में चर्चा का विषय
इसे भी पढ़ें-अकबरनगर में अफवाह के बाद हुए बवाल में 7 नामजद समेत सैकड़ों पर FIR