नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत मिलने के बाद जैसे ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने घर पहुंचे, वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की।
सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश आ गया है। देर रात कार्यकर्ता सीएम आवास और पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे। वहीं केजरीवाल भी अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा, ”हमारा देश, महान देश है’ यहां किसी ने भी तानाशाही करने की कोशिश की तो जनता उसे ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करती। सीएम आवास के बाहर मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का घर पहुंचते ही स्वागत किया और उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए व पटाखे जलाए।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ”मौजदा समय में देश तानाशाही से गुजर रहा है और मै उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं, अब देश के 140 करोड़ लोगों को इस तानाशाही से देश को बचाना है। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल 11 मई को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद वह दक्षिण दिल्ली में पार्टी के प्रत्याशी सहीराम के पक्ष में भी चुनाव प्रचार करेंगे। केजरीवाल ने घर पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने माता-पिता से मुलाकात की और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इसे भी पढ़ें-जल्द चुनाव प्रचार शुरू करेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
इसे भी पढ़ें-SC ने की केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई, ईडी से पूछा-100 करोड़ से कैसे हो गई 1100 करोड़ रुपये की रकम
