बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड से ईंट चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सलाहकार और उसके कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ऐसा माना जाता है कि ईंटों को ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर रात में ले जाया गया था।
पुलिस के मुताबिक, घटना बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र की है। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था। लोकसभा चुनाव के दौरान 13 अप्रैल को अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार के समर्थन में नखतौर में एक जनसभा की थी। इसके लिए नखतौर कोतवाली देहात मार्ग पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने सपा प्रत्याशी मनोज कुमार के निजी खर्च से हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए हेलीपैड बनाया गया था। सपा प्रत्याशी के निजी सचिव सुधीर कुमार के मुताबिक 10 मई की रात सूचना मिली कि हेलीपैड निर्माण में प्रयुक्त 18 हजार ईंटें चोरी हो गईं। इसके बाद सुधीर कुमार ने नहटौर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि हेलीपैड निर्माण के लिए ईंटों को रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर लादा गया था। सुधीर ने बताया कि ड्राइवर अलीम गाड़ी में ईंटें रख रहा था। उस वक्तन नगरपालिका के सभासद मोमिन वहां मौजूद हैं। जानकारी मिलने पर सभासद और चालक ने बताया कि चेयरपर्सन के पति और एक विधायक के निजी सचिव के कहने पर ईंट उठा रहे हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सुधीर कुमार की तहरीर पर सभासद मोमिन और अलीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें-BJP विधायक ने बंद कमरे में की अखिलेश यादव से मुलाकात, गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार
इसे भी पढ़ें-कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन