Follow us

बाराबंकी: ऑक्सीजन प्लांट में भीषण विस्फोट, उड़े मजदूर के चीथड़े

Massive explosion in oxygen plant

बाराबंकी। बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद के पास एक ऑक्सीजन गैस फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री का टीन शेड फट गया और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद से हर तरफ दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सफेदबाग के समीप स्थित सारंग प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक ऑक्सीजन प्लांट पर सिलिंडर की रिफिलिंग की जाती है। यहां सोमवार की दोपहर में भी सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था, तभी अचानक से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग सहम गए। धमाके की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कारखाने की शीट मेटल शेड में विस्फोट हो गया था। विस्फोट इतना तेज था कि मलबा 300 से 400 मीटर दूर तक बखर गया।

प्लांट में काम करने वाले मजदूर केशव राम ने बताया कि जिस जगह विस्फोट हुआ वहां पर मनेरा गांव का लालजी नामक श्रमिक काम कर रहा था। वह विस्फोट की चपेट में आ गया है और उसके चीथड़े उड़ गए। घटना के करीब आधा घंटा बाद शहर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेस्क्यू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्रः केमिकल कंपनी में विस्फोट, 8 मजदूरों की मौत, 3 अब भी लापता

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर धमाके से पांच लोगों की मौत, चार घायल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS