बाराबंकी। बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद के पास एक ऑक्सीजन गैस फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री का टीन शेड फट गया और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद से हर तरफ दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सफेदबाग के समीप स्थित सारंग प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक ऑक्सीजन प्लांट पर सिलिंडर की रिफिलिंग की जाती है। यहां सोमवार की दोपहर में भी सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था, तभी अचानक से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग सहम गए। धमाके की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कारखाने की शीट मेटल शेड में विस्फोट हो गया था। विस्फोट इतना तेज था कि मलबा 300 से 400 मीटर दूर तक बखर गया।
प्लांट में काम करने वाले मजदूर केशव राम ने बताया कि जिस जगह विस्फोट हुआ वहां पर मनेरा गांव का लालजी नामक श्रमिक काम कर रहा था। वह विस्फोट की चपेट में आ गया है और उसके चीथड़े उड़ गए। घटना के करीब आधा घंटा बाद शहर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेस्क्यू किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्रः केमिकल कंपनी में विस्फोट, 8 मजदूरों की मौत, 3 अब भी लापता
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर धमाके से पांच लोगों की मौत, चार घायल