वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामकंन दाखिल करने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया। काशी की जनता और बीजेपी के तमाम नेताओं ने शहनाई, शंखनाद, डमरू आदि के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम के स्वागत में कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गए हैं। पूरे मार्ग को भगवा कलर के गुब्बारे से रंग दिया गया है।
‘अजर-अमर-अविनाशी काशी की महिमा को बारंबार प्रणाम’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का वाराणसी में भव्य रोड शो… #HamaarKashiHamaarModi https://t.co/bDYg5fapjG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 13, 2024
रोड शो के रास्ते पर 11 बीट के अन्तर्गत लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं, जहां मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी समुदाय के लोगों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम ने अपने रोड शो से पहले वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। वहीं जनता का भी हुजूम उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में रोड शो के दौरान एक ही वाहन पर नजर आ रहे हैं। इस समय पूरे काशी विश्वनाथ परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। यहां की आभा देखते ही बन रही है।
इसे भी पढ़ें-रैली में पीएम मोदी ने बाबा से पूछा, आप मेरे लिए प्रसाद लाये हैं…
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, मांगा बात करने का समय