Follow us

वाराणसी में पीएम मोदी आज करेंगे रोड शो और नामांकन, 12 बजे से लागू होगा रूट डायवर्जन

रोड शो

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वे आज यहां अपना पर्चा दाखिल करेंगे,लेकिन इससे पहले पीएम मेगा रोड शो करेंगे। इस रोड की शुरुआत वे सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद करेंगे। पीएम का ये रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक निकलेगा। इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। रोड शो में शामिल होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए काशी में कई जगहों पर यातायात में बदलाव किया गया है।

पीएम मोदी का ये रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यर्पण के बाद शुरू होगा जो अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। इस दौरान जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए ट्रैफ़िक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। पुलिस ने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

  • वाराणसी में आज दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक यातायात बदला रहेगा। इस दौरान रामनगर चौराहे से बीएचयू की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इस रास्ते से केवल रोड शो से संबंधित वाहन ही गुजर सकेंगे।
  • रामनगर से भिखारीपुर या शहर जाने वाले वहांटेंगरा मोड़ की तरफ से जा सकेंगे। सीर गेट तिराहा से आने वाले वाहन डाफी पुलिस चौकी और लोटूबीर बाबा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।
  • भगवानपुर मोड़ तिराहा और नरिया तिराहा से बीएचयू की तरफ वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस रास्ते की तरफ से जाने वाले वाहनों को करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा, संकट मोचन तिराहा और दुर्गाकुंड की तरफ से जा सकेंगे।
  • अखरी बाईपास चौराहा से नगर क्षेत्र की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। संकटमोचन तिराहा से वाहनों को वाले वाहनों को साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • भेलूपुर चौराहे से आने वाले वाहनों को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट किया गया है। अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा और अस्सी घाट की तरफ भी वाहनों को आने नहीं दिया जायेगा।
  • सोनारपुरा तिराहे की तरफ से कोई भी वाहन वीआईपी रूट की ओर नहीं जा सकेगा। रामापुरा चौक से आने वाले वाहनों को गुरुबाग और लहुराबीर की तरफ से उनके गंतव्य की ओर भेजा जायेगा।
  • मैदागिन चौराहे से आने वाली गाड़ियां भी विश्वेश्वरगंज और लहुराबीर की तरफ से ही आगे जा सकेंगी।

रोड शो में जाने के लिए बसों की व्यवस्था

  •   पीएम मोदी के रोड में शामिल होने के लिए बसों को इन स्थानों पर पार्क किया जा रहा है है। यहां पिंजरा से आने वाली बसें जंसा बाजार, अकेलवा बाजार, लोटता थाना, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा, नीमामाई तिराहे पर पार्क किया जायेगा।
  • सेवापुरी से आने वाली बसों को राजा तालाब, सीर तिराहा, डाफी चौकी, मोहनसराय, अमरा अखरी, बीएचयू चौकी के पास खड़ी कराया जायेगा।
  • चंदौली से आई बसें एनएच-2, टेंगरा मोड़, डाफी टोल, सीर तिराहा, बीएचयू गेट से अंदर मैरेज लॉन, कबीर नगर कॉलोनी में पार्क की जाएंगी।
  • भदोही की तरफ से आने वाले बसों को सेवापुरी, जंसा, अकेलवा बाजार, राजातालाब, अमरा अखरी, मोहनसराय, बीएचयू गेट के अंदर खड़ी कराई जाएंगी।
  • रोड शो के दौरान एंबुलेंस के आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफ़िक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो रोड शो वाले रूट पर जाने से बचे। अधिक आवश्यक होने पर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, मांगा बात करने का समय

इसे भी पढ़ें-रैली में पीएम मोदी ने बाबा से पूछा, आप मेरे लिए प्रसाद लाये हैं…

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS