सीतापुर। सीतापुर पुलिस ने बीते दिन यहां हुए जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पल्हापुर गांव में मां, पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या अनुराग सिंह ने नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई अजीत सिंह ने की थी। सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग के सिर में दो गोलियां लगी थीं। इसके बाद जब पुलिस ने अजीत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि अजीत ने संपत्ति विवाद में अनुराग, उसकी पत्नी प्रियंका व तीन मासूमों के साथ मां सावित्री की भी हत्या कर दी। गौरतलब है कि पहले अजीत और अन्य परिजनों के हवाले से बताया था कि शनिवार तड़के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर अनुराग ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को बताया गया था कि अनुराग नशे का आदी और मानसिक रोगी भी बताया गया था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अजीत ने माना है कि उसने पहले अनुराग को मारा, इसके बाद मां और फिर अनुराग की पत्नी प्रियंका को गोली मारी। इस बीच बड़ी बेटी जाग गई तो उसने उसे भी गोली मार दी।
इसके बाद सो रहे अनुराग के दो बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने आईजी रेंज तरुण गाबा को मौके पर भेजा तो पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड का मामला मानकर जांच शुरू की थी। पहले अनुराग के ताऊ, बड़े भाई अजीत, उसकी पत्नी और दो नौकरों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्ती के आगे अजीत कुछ देर में टूट गया और उसने हत्या कि बात कबूल ली। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से जांच शुरू की गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, एक गोली अनुराग की दाहिनी कनपटी पर लगी जो उसके गले को चीरते हुए दूसरी तरफ निकल गई। वहीं दूसरी गोली बाएं तरफ से मारी लगी जो उसके सिर में जाकर फंस गई। उसकी मां सावित्री के सिर में पांच से छह चोटें आई हैं, जो कि हथौड़े से की गई बताई जा रही हैं। दस वर्षीय बड़ी बेटी आस्वी को भी गोली मारी गई है। वहीं अन्य दो बच्चों अर्ना और आद्विक के सिर में चोटें आई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अर्ना की दाहिनी जांघ की हड्डी टूटी हुई है जबकि आद्विक के सिर में चोट लगने के साथ उसके बाईं जांघ की हड्डी टूटी मिली।
इसे भी पढ़ें-मानसिक रोगी ने अपने ही परिवार को उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या
इसे भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड में हुई मॉरीशस वाले अंकल की एंट्री, असद ने भेजा था मैसेज, मोबाइल में मिले सबूत
