लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के कई स्कूलों में बम मिलने की सूचना के बाद सोमवार की सुबह अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने एक दिन की छुट्टी कर दी है। सूचना के बाद पहुंचे अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर चले गए। वहीं पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि कहीं कुछ मिला नहीं, जिससे सबकी जान में जान आई।
जानकारी के मुताबिक विबग्योर के अलावा एलपीएस, सेंट मेरीज स्कूल और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल प्रशासन को भी इसी तरह का धमकी भरा पत्र मिला है। हालांकि जीडी गोयनका की बसों की चुनाव में ड्यूटी लगी हुई जिससे बच्चों की आनलाइन पढ़ाई चल रही है। ऐसे में स्कूल पहले से ही खाली था। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली और नोएडा के सौ से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
इसे भी पढ़ें-आया ईमेल- बम से उड़ा दिए जायेंगे दिल्ली के स्कूल, बच्चों को भेजा गया घर, जांच में जुटी पुलिस
