गाजीपुर। समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के परिवार के दो लोगों अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी को उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। दरअसल, अफजाल के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक
मामले की सुनवाई चल रही है, जिसकी अगली तारीख़ 20 मई है। माना जा रहा है कि नुसरत को एहतियात के तौर पर टिकट दिया गया है। नुसरत और अफजाल दोनों ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के लिए पेश किए गए चुनावी हलफनामे से दोनों की संपत्ति का पता चला। आइये जानते हैं कितनी है इनकी संपत्ति।
सबसे पहले बात करते हैं नुसरत अंसारी के संपत्ति की। नुसरत अंसारी ने साल 2022-23 में कुल 5 लाख 46 हजार 213 रुपये की आय, आयकर विभाग के जमा किये गए फार्म में दिखाई थी। नुसरत के पास इस समय 1 लाख 60 हजार रुपये कैश है जबकि बैंक खातों और अन्य निवेश में उनके पास कुल 24 लाख 30 हजार 153 रुपये चल संपत्ति है, जिसमें 15 लाख 60 हजार रुपये का 240 ग्राम गोल्ड है। इसके साथ ही उनके पास एक टाटा नेक्सॉन है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई गई है।
बात करें अफजाल अंसारी की तो उनके पास 5 लाख 75 हजार रुपये नकद है। वहीं उनकी पत्नी फरहत के पास 2 लाख रुपये हैं। बैंक और अन्य निवेश को मिला दिया जाये तो अफजाल के पास 67 लाख 97 हजार 152 रुपये की संपत्ति है। इसके तहत अफजाल के पास सोने की दो अंगूठी जिनकी कीमत 3 लाख 50 हजार और तीन बंदूकें भी हैं जिनकी कीमत 12 लाख 25 हजार रुपये है। उनकी पत्नी फरहत के पास 380 ग्राम गोल्ड है। इसकी कुल कीमत 24 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा उनके पास 1.50 किलोग्राम चांदी है, जो लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये की है। अफजाल की पत्नी फरहत के पास कुल 1 करोड़ 47 लाख 85 हजार 72 रुपये की चल संपत्ति है।
अब उनकी अचल संपत्तियों की बात करें तो अफजाल के पास 14 करोड़ 40 लाख की कृषि योग्य और गैर कृषि योग्य जमीनों के अलावा और भवन हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 21 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।
इसे भी पढ़ें-बीजेपी से नाराज है देश की जनता: अफजाल अंसारी
इसे भी पढ़ें-यूपी लोकसभा चुनाव: चूर हुआ बाहुबलियों का दंभ
