Follow us

रियल एस्टेट निवेश और फैशन टीवी फ्रेंचाइजी के नाम पर 43.30 लाख की ठगी

ठगी

लखनऊ। जालसाजों ने रियल एस्टेट निवेश और फैशन टीवी फ्रेंचाइजी का लालच देकर एक महिला और एक कारोबारी से 43.30 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ितों ने सरोजनी नगर और गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।राजधानी के सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा में रहने वाली अंजलि सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी दोस्ती गौरी विहार निवासी यूसुफ अली से थी। यूसुफ ने उन्हें ट्रेडिंग व प्रॉपर्टी में निवेश पर अधिक लाभ का लालच दिया।

fraudfraud

पीडिता ने बताया कि युसूफ के बहकावे में आकर उन्होंने 9 लाख 50 हजार, भाई कृष्णा सिंह ने 5 लाख 79 हजार और एक अन्य मित्र अलोक गौतम ने 8 लाख 75 हजार रुपये निवेश कर दिए। उसने बताया कि इतनी मोटी रकम निवेश करने पर भी जब तय समय पर मुनाफा नहीं मिला तो उन्होंने युसूफ से अपनी रकम वापस मांगी लेकिन वह भी नहीं मिली बल्कि उन्हें धमकी मिलने लगी। इस पर उन्हें खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ।

ठगी
ठगी

उधर, विज्ञानपुरी निवासी मनोज ने भी खुद के साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि साल वर्ष 2022 में उन्हें सोशल मीडिया के जरिये फैशन टीवी के बारे में पता चला था, जब कंपनी के नंबर पर कॉल किया तो उनकी बात मुंबई के सांताक्रूज निवासी कासिफ से बात हुई थी। फोन पर ही कासिफ ने फैशन टीवी की फ्रैंचाइजी दिलाने की बात कही। कासिफ ने कहा, कंपनी से जुड़कर अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।

ठगी
ठगी

मनोज ने बताया कि कासिफ की बातों में आकर उन्होंने 19 लाख कंपनी में जमा कर दिए लेकिन उन्हें न तो फ्रैंचाइजी मिली और न ही रकम। पीड़ित ने जालसाजी में कासिफ के साथ कंपनी के दुष्यंत सिंह, प्रियेश जैन और हार्दिक गौर के भी शामिल होने की बात कही है। इस मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़ें-जालसाजों ने घर बैठे कमाई का लालच देकर दो लोगों से की 1.6 लाख की ठगी

इसे भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से चार लाख 82 हजार की ठगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS