नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले की गूंज लखनऊ में भी सुनाई दी। लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख और अरविंद केजरीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अखिलेश यादव से इस मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल्ली अध्यक्ष का बचाव करते हुए कहा, “ऐसे और भी मुद्दे हैं जो इससे भी महत्वपूर्ण हैं।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाला पर हुए हमले के मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, ”इनसे भी महत्वपूर्ण अन्य मुद्दे हैं।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग किसी के सगे नहीं हैं। भाजपा झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाला गिरोह है।
वहीं इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधा। उन्होंने मणिपुर, प्रज्वल रेवन्ना और महिला पहलवानों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया और कहा, भाजपा पहले इन मुद्दों पर जवाब दें।
इसे भी पढ़ें-केजरीवाल के बाहर आने से जोश में आये कार्यकर्ता, समर्थन में लगाए जिंदाबाद के नारे
इसे भी पढ़ें-जल्द चुनाव प्रचार शुरू करेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
