Follow us

दो टू BHK फ़्लैट को एक में मिलाकर बना सकेंगे फोर BHK, LDA दे रहा सुविधा

LDA

लखनऊ। अगर आपको एलडीए में मनचाहा चार कमरों का फ़्लैट नहीं मिल रहा है तो चिंता न करें। अब आप अगल बगल के दो-कमरे वाले दो फ़्लैट खरीदकर उन्हें आपस में जोड़कर फोर बीएचके बना सकते हैं। दरअसल, एलडीए ने करीब 2600 खाली फ्लैटों में से 400 से ज्यादा दो बेडरूम वाले फ्लैट बेचने की नई योजना शुरू की है। यह विकल्प केवल उन अपार्टमेंटों के तलों उपलब्ध है जिनके लिए इसकी मंजूरी है। इसके लिए एलडीए हर अपार्टमेंट में कुछ तल आरक्षित करेगा। बता दें कि बीते दिनों उप महासचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाउसिंग सोसायटी और अथॉरिटीज को खाली फ्लैट बेचने का निर्देश दिया था।इसके बाद एलडीए ने एक कमेटी बनाई है। इसी कमेटी ने सिफारिश की है कि दो टू बीएचके फ्लैट के खरीदारों को फोर बीएचके फ्लैट बनाने की सुविधा दी जाये। इसके बाद ही ये योजना शुरू की गई है। दरअसल एलडीए के पास थ्री व फोर बीएचके फ्लैट के खरीदार ज्यादा आ रहे हैं।

ऐसे बुक कराएं फ़्लैट

फ्लैट बुक कराने के लिए वेबसाइट Idaonline.co.in पर विजिट करें। वहां पहले आओ-पहले पाओ के कॉलम में जाएं और offers के लिंक पर क्लिक कर विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों की जानकारी जैसे भवन का क्षेत्रफल कीमत आधी देख सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।

फोर बीएचके फ्लैट का बढ़ी है मांग

एलडीए अपने टू बी फ्लैट बेचने के लिए ये नई स्कीम लेकर आया है। अब कोई भी खरीदार एक ही तल पर दो टू बीएचके फ़्लैट खरीदकर उन्हें आपस में मिला सकेगा और उसे फोर बीएचके बना सकेगा। एलडीए को इस पर आपत्ति नहीं होगी, लेकिन पूरे अपार्टमेंट में कुछ फ्लोर पर ही यह सुविधा मिलेगी।

1.25 करोड़ का 4 बीएचके फ़्लैट 90 लाख में

एलडीए में 4 बीएचके फ़्लैट की कीमत 1.25 करोड़ रुपए है जबकि 2बीएचके फ्लैट की कीमत 40 से 42 लाख रुपये है। दो बीएचके फ़्लैट को आपस में मिलाने पर तीन से चार लाख और खर्च होंगे। ऐसे में आपको करीब 90 रुपये में 4BHK फ़्लैट मिल जायेगा।

नंबर 7081101301 पर पाएं जानकारी

एलडीए के किस अपार्टमेंट में कितने फ्लैट खाली हैं और उनकी क्या कीमत है। इसकी जानकारी लेनी है तो मोबाइल नंबर 7081101301 पर कॉल कर सकते हैं। यह नंबर अपार्टमेंट सेल के राकेश यादव का है।

LDA

LDA

इसे भी पढ़ें-अवैध निर्माण करवाने के आरोप में LDA के दो जेई पर गिरी गाज, किया गया निलंबित

इसे भी पढ़ें-IAS रोशन जैकब की कार्यशैली बनी देश भर में चर्चा का विषय

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS