गजरौला (अमरोहा)। दो सगे भाइयों पर लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस लड़की को ढूंढने के लिए संभावित स्थानों की तलाश कर रही थी। इसी बीच युवती थाने पहुंच गई। उसने अपने प्रेमी से कोर्ट में शादी की बात कही। साथ ही अपने माता-पिता से जान का खतरा बताया है।
मामला नगर से जुड़े एक मोहल्ले का है। यहां निवासी व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 21 वर्षीय बेटी सोमवार की सुबह करीब छह बजे दौड़ लगाने गई थी। इसके बाद जब वह घर आई तो दुकान पर लेने चली गई। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। काफी देर तक नहीं आने पर उन लोगों ने बेटी की तलाश शुरू की। इस बीच पता चला कि उसकी बेटी का दूसरे मोहल्ले के दो सगे भाइयों ने अपहरण कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। इस बीच युवती थाने आई और उसने प्रेमी युवक के साथ कोर्ट मैरिज किए जाने की बात कही। साथ ही उसने माता-पिता से अपनी और प्रेमी से पति बने युवक की जान को खतरा बताया। अब इस केस में सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि युवती बालिग है। उसके बयान के आधार पार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-अभिनव सिंघल अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी, कल सुनाई जाएगी सजा
इसे भी पढ़ें-कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, तीन अरेस्ट
