Follow us

मोदी को PM बनाइये, गोहत्या करने वालों को उल्टा लटका देंगे: अमित शाह

Amit Shah

मधुबनी। लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ”पहले इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गोहत्या की खबरें आती थीं। “अगर आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे तो हम गोहत्या के जिम्मेदार लोगों को उल्टा लटका देंगे।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”ये इंडिया गठबंधन वाले लोग कहते हैं पीओके की बात मत कीजिये, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मैं उनसे कहता हूं कि पाकिस्तान के परमाणु बम से आप डरिये, मोदीजी के नेतृत्व से भारत इतना मजबूत है कि उसे किसी परमाणु बम से डरने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा- मैं आज यहां कहकर जाता हूं कि ये पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।”

रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”नरेंद्र मोदी देश के पहले अति पिछड़े प्रधानमंत्री हैं। 50 और 60 के दशक में इस बात पर बहस होती थी कि लोहिया जी की थ्योरी देश में चलेगी या नहीं लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

इसे भी पढ़ें-

इसे भी पढ़ें-

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS