मधुबनी। लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ”पहले इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गोहत्या की खबरें आती थीं। “अगर आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे तो हम गोहत्या के जिम्मेदार लोगों को उल्टा लटका देंगे।”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”ये इंडिया गठबंधन वाले लोग कहते हैं पीओके की बात मत कीजिये, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मैं उनसे कहता हूं कि पाकिस्तान के परमाणु बम से आप डरिये, मोदीजी के नेतृत्व से भारत इतना मजबूत है कि उसे किसी परमाणु बम से डरने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा- मैं आज यहां कहकर जाता हूं कि ये पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।”
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”नरेंद्र मोदी देश के पहले अति पिछड़े प्रधानमंत्री हैं। 50 और 60 के दशक में इस बात पर बहस होती थी कि लोहिया जी की थ्योरी देश में चलेगी या नहीं लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
इसे भी पढ़ें-
इसे भी पढ़ें-
