लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा- बीजेपी महंगाई खत्म करने में नाकाम रही है। राशन के बदले वोट का गरीबों के साथ मजाक है। यह स्पष्ट है कि भाजपा गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने में विफल रही है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा, बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन के अभिशाप से लोगों को मुक्ति दिलाने के बजाय भाजपा अपने लोगों को फायदा पहुंचाने में बीजी है। लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। गरीबों का उपहास करना और उनके लिए वोट मांगना अशोभनीय है। मैं यह बात हर सार्वजनिक सभा में कहती हूं। लोगों को भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फर्जी वीडियो पर ध्यान नहीं देना चाहिए।’
इसे भी पढ़ें-मायावती की राजनीति में फंस गए धनंजय !
इसे भी पढ़ें-EVM में गड़बड़ी न हुई, तो सत्ता में नहीं आयेगी बीजेपी: मायावती