रायबरेली/ अमेठी। गत दिवस यानी शुक्र्वार को अवध की धरती पर राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गजों ने हुंकार भरी और एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप मढ़े। एक तरफ जहां अमित शाह ने अपने संबोधन में जनता को चेताया, अगर इंडिया गठबंधन जीता तो राममंदिर पर बाबरी का ताला लग जायेगा। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा के दुहाई देखर वोट मांगे। पक्ष- विपक्ष ने अपने-अपने शब्दों और लोक लुभावने वादे से वोटरों को साधने की कोशिश की।
पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी वक्त में रायबरेली और अमेठी में सत्ता के लिए जंग का आज आखिरी दिन है। अमेठी-रायबरेली संसदीय क्षेत्र की सीमा पर दौलतपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 10 मिनट के भाषण में तीन नारों पर फोकस किया। जैसे की मोदी पीएम… 400 पार… जय श्रीराम …। इस दौरान उन्होंने स्थानीय देव स्थानों के नाम का जिक्र करते हुए रणनीतिक संदेश भी देने की कोशिश की।
राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीब, महिलाओं के खाते में एक- एक लाख रुपए तत्काल आएंगे। अपने वादे से एक कदम आगे बढ़ते हुए राहुल ने बेरोजगारों के खातों में पहले एक साल 8500 रुपए प्रतिमाह भेजने का ऐलान कर दिया। साथ ही ये कहा की बंद फैक्ट्रियां चालू की जाएंगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। इधर अखिलेश यादव ने दो नंबरी नेता कहकर बिना नाम लिए अमित शाह पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा खटाखट- खटाखट की नकल करने वाले नेता भ्रष्टाचार की रकम डकार गए। 69 हजार शिक्षक भर्ती जैसे आरक्षण के घोटालों को रोकने के लिए क्या करना है, यह भी मतदाताओं से पूछा और फिर कहा कि मतदान के दिन घबराने की जरूरत नहीं। नारा दिया- चौथे चरण में बीजेपी चारों खाने चित्त
इसे भी पढ़ें-रायबरेली लोकसभा सीट: दांव पर बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा
इसे भी पढ़ें-‘कांग्रेस कार्यालय में दुर्व्यवहा’, के दावे के एक दिन बाद राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हुईं
