लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। जिले के 263 संवेदनशील मतदान केंद्र पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेंगे। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों पर भी अर्धसैनिक बल और पीएसी के जवानों की तैनाती रहेगी। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी। 20 मई को ही लखनऊ और मोहनालगंज लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के लिए भी मतदान होंगे।
सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 23 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी के जवानों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा पुलिस और होम गार्ड्स भी तैनात रहेंगे। जिले के 263 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर सिर्फ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 10,000 पुलिस और होमगार्ड्स के जवान भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अलग से खाका तैयार किया जा रहा है।
जिले को 5 जोन और 224 सेक्टर में बांटा गया
शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले को पांच जोन व 224 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर के लिए एक पुलिस अफसर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये नोडल अधिकारी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस अफसरोंअलावा सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय रहेंगी और हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।
पहले ही पहुंचेंगे जवान
चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए जवानों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। जवानों को जहां ठहराया गया है वहां पर पेयजल, शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान और दूसरे जिलों से चुनाव ड्यूटी में बुलाए गए पुलिसकर्मी मतदान से पहले ही पहुंच जाएंगे। इसके अलावा नोडल अफसर भी एक दिन पहले ही मतदान केंद्रो का जायजा लेंगे और संपूर्ण तैयारी कराएंगे।
बड़े बूथों पर होगी ड्रोन से निगरानी
जेसीपी विधायक उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 8,000 से अधिक मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए एक अलग टीम बनाई जा चुकी है। अगर किसी केंद्र पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती है तो व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे की जरूरत पड़ेगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल को भी एक्टिव किया जा चुका है।
पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के पहरे में होगा मतदान
20 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। अर्द्धसैनिक बलों व पीएसी के जवान पहुंच चुके हैं। पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों की भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है। जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मतदान केंद्रों के बाहर व भीतर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 10 डीसीपी, 11 एडीसीपी, 23 एसीपी, 97 इंस्पेक्टर, 1244 एसआई, 3 महिला एसआई, 7663 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 5885 होमगार्ड्स के जवान, 23 कंपनी सीपीएमएफ, तीन कंपनी पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
46 जोन व 224 सेक्टर में बांटे गए निर्वाचन क्षेत्र
निर्वाचन क्षेत्र मतदान केंद्र मतदेय स्थल जोन संख्या
मोहनलालगंज 1088 1872 22 119
लखनऊ 456 1895 24 105
इसे भी पढ़ें-लखनऊ लोकसभा सीट: स्क्रीनिंग में 10 नामांकन ही सही मिले
इसे भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी होने के बाद भी लखनऊ के लोगों को खुद ही करनी पड़ रही है पानी की व्यवस्था
