रायबरेली। रायबरेली में आज मतदान हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी यहां पहुंच गये हैं। उन्होंने यहां सबसे पहले इलाके के हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन लोगों से बात और मुलाकात की जो उस वक्त वहां दर्शन के लिए आये थे। बीजेपी ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह भी रायबरेली पहुंच चुके हैं। रायबरेली में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी और सुबह 11 बजे तक जिले में 27.82 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
जननायक श्री @RahulGandhi रायबरेली पहुंच चुके हैं।
वह बछरावां के बूथों से होते हुए हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे।
जनता का अभूतपूर्व समर्थन बता रहा है कि राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से रायबरेली जीत रहे हैं। pic.twitter.com/3EbLBiiHhl
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 20, 2024
कांग्रेस की प्रमुख सीटों रायबरली और अमेठी में गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दरअसल, रायबरेली में बीजेपी के दिनेश सिंह और अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा तो सिर्फ चेहरे हैं। दरअसल इन दोनों सीटों पर तीन प्रदेशों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, चार डिप्टी सीएम, चार पूर्व सीएम समेत 50 से अधिक दिग्गजों ने प्रचार किया था। सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी ने 3 मई को रायबरेली में नामांकन दाखिल किया। वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा मैदान में हैं। अमेठी में स्मृति ईरानी और रायबरेली सीट पर दिनेश सिंह बीजेपी के टिकट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
रायबरेली के चुरवा हनुमान मंदिर में श्री @RahulGandhi जी ने पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश के कल्याण की कामना की। pic.twitter.com/aTTycO6UHg
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 20, 2024
राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनकी मां सोनिया, बहन प्रियंका और बहनोई रॉबर्ट के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य दिग्गज शामिल रहे थे। वहीं स्मृति इरानी के नामांकन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-इस ख़ास वजह से रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी, कहा- ‘जल्द करेंगे शादी’
इसे भी पढ़ें-रायबरेली लोकसभा सीट: सस्पेंस खत्म, राहुल गांधी आज करेंगे नामांकन
