देवरिया। जनपद में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि बलहज थाना सतरांव के दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात युवक की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही गांव वालों आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस वालों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, बरहज थाना क्षेत्र के सतरांव चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा का सतरांव निवासी दद्दन यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया है, जिससे चौकी प्रभारी उससे नाराज हो गए थे। सोमवार की शाम दद्दन यादव सतरांव जंक्शन गये थे तभी इंस्पेक्टर ने दद्दन यादव को देखा और उसे अपने पास बुलाया, लेकिन दद्दन भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे चौकी ले गई। परिजनों का कहना है कि चौकी प्रभारी ने दद्दन को जमकर पीटा जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर रात में गुस्साए ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा किया। गांव वालों का गुस्सा देख पुलिस और चौकी अध्यक्ष वहां से भाग निकले। अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी के निर्देश पर आरोपी दारोगा के खिलाफ धारा 302, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी दारोगा फरार है।
इसे भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पूरी चौकी सस्पेंड
इसे भी पढ़ें-युवक को बचाने के चक्कर में बाइक पलटी, तीन की मौत
