Follow us

दारोगा की पिटाई से युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

A young man was beaten by the police

देवरिया। जनपद में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि बलहज थाना सतरांव के दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात युवक की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही गांव वालों आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस वालों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, बरहज थाना क्षेत्र के सतरांव चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा का सतरांव निवासी दद्दन यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया है, जिससे चौकी प्रभारी उससे नाराज हो गए थे। सोमवार की शाम दद्दन यादव सतरांव जंक्शन गये थे तभी इंस्पेक्टर ने दद्दन यादव को देखा और उसे अपने पास बुलाया, लेकिन दद्दन भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे चौकी ले गई। परिजनों का कहना है कि चौकी प्रभारी ने दद्दन को जमकर पीटा जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर रात में गुस्साए ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा किया। गांव वालों का गुस्सा देख पुलिस और चौकी अध्यक्ष वहां से भाग निकले। अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी के निर्देश पर आरोपी दारोगा के खिलाफ धारा 302, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी दारोगा फरार है।

इसे भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पूरी चौकी सस्पेंड

इसे भी पढ़ें-युवक को बचाने के चक्कर में बाइक पलटी, तीन की मौत

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS