मुंबई। महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। सूचना के बाद घटना स्थल पर दमकल की चार से ज्यादा गाड़ियां पहुंचीं। डोंबिवली केमिकल कंपनी में हुए विस्फोट से आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। करीब पांच कर्मचारी हो घायल हो गये। कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी भी छोटे-छोटे ब्लास्ट हो रहे हैं। कितना नुकसान है, उसकी कोई खबर नहीं है। फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आसमान में उठते काले धुएं के विशाल गुबार दूर से साफ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना जबरदस्त है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट एमआईडीसी फेज 2 में हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट एमआईडीसी क्षेत्र में अमोधन केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ। कंपनी का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस धमाके के बाद डोंबिवली इलाके में कई किलोमीटर तक झटके महसूस किए गए।
भीषण विस्फोट के बाद एमआईडीसी से बाहर निकले एक कर्मचारी ने बताया कि हमारी साइड कंपनी में ही विस्फोट हुआ है। इतना तेज धमाका हुआ कि हम सब बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए। इस घटना में कई मजदूरों के हाथ जल गये।
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: ऑक्सीजन प्लांट में भीषण विस्फोट, उड़े मजदूर के चीथड़े
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्रः केमिकल कंपनी में विस्फोट, 8 मजदूरों की मौत, 3 अब भी लापता
