Follow us

शाहरुख़ खान हेल्थ अपडेट: मैनेजर पूजा ने बताया, अब कैसी है एक्टर की तबियत

shahrukh khan health update

हिंदी सिनेमा के किंग यानी शाहरुख़ आज दूसरे दिन भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। हालांकि  उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि अब वे ठीक है। शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मिस्टर खान के फैंस और वेल विशर्स को बता दूं कि वो अब ठीक हैं, आपके प्यार, आपकी दुआओं और आपकी फिक्र के लिए बहुत शुक्रिया।

आपको बता दें कि कल यानी 22 मई  को शाहरुख खान की हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के चलते तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें दोपहर करीब 1 बजे शहर के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया और शाम को उनकी पत्नी गौरी खान भी अस्पताल पहुंच गईं।

Shah Rukh Khan

दरअसल, आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफाइंग मैच 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। केकेआर ने यह मुकाबला जीता और चौथी बार फाइनल में पहुंची। इस मैच के लिए शाहरुख दो दिन से अहमदाबाद में थे। अत्यधिक गर्मी के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई। खेल के बाद शाहरुख खान काफी देर तक मैदान पर रुके रहे और फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया। इसके बाद वह देर रात अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे। वहां उनका और उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया गया, लेकिन 22 मई को उनकी तबियत बिगड़ गई।

इसे भी पढ़ें-सलीम खान ने की थी सलमान को लेकर भविष्यवाणी, कहा था-‘बदलेगा एक्टर का दिन’

इसे भी पढ़ें-गौहर-जैद ने मनाया बेटे ‘जहान’  का पहला जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS