Follow us

गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ता

Home Ministry

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को गृह मंत्रालय को नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की धमकी मिली। यह धमकी दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आई और आनन-फानन में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमें मौके पर पहुंच गई।

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था। अधिकारी ने आगे कहा, तलाश की गई लेकिन  कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फायर विभाग ने बताया, नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में  बम की धमकी वाला एक मेल आया जिसे देखकर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मामले में पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां ​​शामिल हो गई हैं। पुलिस को संदेह है कि धमकी भरा ईमेल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भेजा गया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। अधिकारी ने कहा कि इन ईमेल का “आईपी एड्रेस” बुडापेस्ट में पाया गया है और दिल्ली पुलिस जल्द ही आगे की जांच के लिए हंगरी पुलिस से संपर्क करेगी। ई-मेल कथित तौर पर ‘मेल डॉट आरयू’ सर्वर से भेजे गए जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल के मैदान में विस्फोटक लगाए गए थे, जिसके कारण बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी की गई थी।

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय के आईटी डिपार्टमेंट में लगी आग, कई कंप्यूटर और दस्तावेज जले

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, फर्जी दस्तावेज दिखाकर युवक ने की अंदर घुसने की कोशिश

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS