नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को गृह मंत्रालय को नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की धमकी मिली। यह धमकी दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आई और आनन-फानन में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमें मौके पर पहुंच गई।
मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था। अधिकारी ने आगे कहा, तलाश की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फायर विभाग ने बताया, नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में बम की धमकी वाला एक मेल आया जिसे देखकर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मामले में पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां शामिल हो गई हैं। पुलिस को संदेह है कि धमकी भरा ईमेल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भेजा गया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। अधिकारी ने कहा कि इन ईमेल का “आईपी एड्रेस” बुडापेस्ट में पाया गया है और दिल्ली पुलिस जल्द ही आगे की जांच के लिए हंगरी पुलिस से संपर्क करेगी। ई-मेल कथित तौर पर ‘मेल डॉट आरयू’ सर्वर से भेजे गए जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल के मैदान में विस्फोटक लगाए गए थे, जिसके कारण बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी की गई थी।
इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय के आईटी डिपार्टमेंट में लगी आग, कई कंप्यूटर और दस्तावेज जले
इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, फर्जी दस्तावेज दिखाकर युवक ने की अंदर घुसने की कोशिश
