कुशीनगर। गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों ने कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कसया कस्बे के पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस घटना से कार्यालय में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के दौरान अराजकतत्वों ने फायरिंग भी की। इससे नाराज पार्टी कार्यकर्ता रात में ही थाने पहुंच गये और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। कार्यालय प्रभारी गुलाब मौर्य ने कसया थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाईं है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कुशीनगर लोकसभा प्रत्याशी हैं।
पुलिस के मुताबिक, रात में करीब दस लोग कार और मोटरसाइकिल से आए और पार्टी कार्यालय पर तोड़फोड़ की। साथ ही फायरिंग भी की। इस घटना में वहां खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और शिकायतों के आधार पर जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
इसे भी पढ़ें-जनसभा में युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, पुलिस ने लिया हिरासत में
इसे भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, भगवान राम को लेकर कह दी ये बड़ी बात
