नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में इस समय उत्तराधिकारी को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि अमित शाह उनके उत्तराधिकारी बनें। एक बातचीत में केजरीवाल ने कहा, ”आप इंटरनेट पर देख सकते हैं कि अमित शाह ने 2019 में कहा था कि हम 75 साल और उससे अधिक उम्र के सभी नेताओं को रिटायर कर रहे हैं, इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा।
2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ही यह नियम लागू किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद पार्टी (बीजेपी) और सरकार में किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा, इसीलिए तो आडवाणी जी (लालकृष्ण आडवाणी) और मुरली मनोहर जोशी को भी उस समय रिटायर कर दिया गया था। सुमित्रा महाजन को भी इस्तीफे के बाद सेवानिवृत्त कर दिया गया था। ऐसे में अब मोदी जी खुद भी इस नियम का पालन करेंगे।
केजरीवाल ने कहा, ”पार्टी के अंदर इस समय उत्तराधिकार को लेकर विवाद चल रहा है, प्रधानमंत्री ने एक-एक करके सभी नेताओं को किनारे कर दिया है। शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, खट्टर साहब और डाॅ. रमन सिंह को भी हटा दिया है। सिर्फ योगी जी ही भी हैं। अफवाह हैं कि चुनाव के बाद उन्हें भी हटा दिया जाएगा।’
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इन दिनों जमानत पर बाहर हैं और कई बार वे इस तरह का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि भाजपा ने आप प्रमुख के इन दावों को निराधार बताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखने वाले को पुलिस ने दबोचा, पहले ‘आप’ समर्थक था आरोपी
इसे भी पढ़ें-संजय सिंह ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-‘PMO में रची जा रही है केजरीवाल पर हमले की साजिश’
