लखनऊ। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है। पिछले साल की मांग पर नजर डालें तो इस बार सीधे 22 मई को यह रिकॉर्ड टूट गया। 22 मई को पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 28,336 मेगावाट बिजली की मांग की गई थी, जिसे उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरी तरह से पूरा किया। वहीं पिछले साल 24 जुलाई को बिजली की मांग 28,282 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस दौरान करीब दो महीने पहले यह पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इसको देखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही है कि शायद इस बार बिजली की मांग और ज्यादा बढ़ेगी।
तापमान बढ़ने के आसार
यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने गर्मी और बिजली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार से एक जून तक तापमान और ज्यादा बढ़ेगा। डॉ. गोयल ने बिना किसी अपरिहार्य कारण के ब्रेकडाउन न लिए जाने का निर्देश दिया है,जिसके चलते लोकल फाल्ट को ठीक करने के लिए पर्याप्त ट्राली ट्रांसफार्मर की उलब्धता व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी ताकि कम से कम समय में फाल्ट को ठीक किया जा सके हैं और बिजली की सप्लाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें-अटकलों पर लगा विराम, योगी सरकार में शामिल हुए राजभर समेत ये चार नए मंत्री
इसे भी पढ़ें-यूपी के लिए कल का दिन अहम, योगी सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला