मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार था, लेकिन अब पहले दिन का कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है कि मनोज बाजपेयी का जादू लोगों पर कुछ खास नहीं चल पा रहा है।
भैया जी का निर्देशन मशहूर निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह ने किया है। इन्होंने ने ही ‘एक बंदा काफी है’ का भी डायरेक्शन किया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी देशी अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म भी कई मायनों में खास है। इस फिल्म को मनोज बाजपेयी की पत्नी ने प्रोड्यूस किया है और यह मनोज के करियर की 100वीं फिल्म है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन शाम 4:45 बजे तक 71 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म की कुल कमाई 2.06 करोड़ रुपये है।
‘भैया जी’ को टक्कर दे रही ‘श्रीकांत’
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और ये दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म की कमाई अभी भी रोजाना 1 करोड़ के आसपास हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव की फिल्म को मनोज बाजपेयी की फिल्म से ज्यादा अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। वीकेंड में दोनों फिल्मों की कमाई में इजाफा हो सकता है, लेकिन जो कमाई नई फिल्म होने की वजह से ‘भैया जी’ के खाते में जा सकती थी, अच्छे रिव्यूज न मिलने की वजह से उसका बड़ा हिस्सा ‘श्रीकांत’ को जा सकता है।
क्या है भैया जी की कहानी?
फिल्म ‘भैयाजी’ नाम के एक शख्स के बारे में है, जिसकी शादी में शामिल होने आ रहे छोटे भाई की हत्या कर दी जाती है। हत्यारा किसी बाहुबली का भाई है। इसके बाद भैया जी अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहते हैं। कहानी भैया जी और बाहुबली के खूनी टकराव की है, जिसमें बदले की आग जलती है।
इसे भी पढ़ें-शाहरुख़ खान हेल्थ अपडेट: मैनेजर पूजा ने बताया, अब कैसी है एक्टर की तबियत
इसे भी पढ़ें-सलीम खान ने की थी सलमान को लेकर भविष्यवाणी, कहा था-‘बदलेगा एक्टर का दिन’
