Follow us

रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या में बड़ा खुलासा, CCTV फुटेज में दिखे बदमाशों के चेहरे

murder of retired IAS's wife

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 22 में गत दिवस हुई सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या कर लूट की वारदात के मामले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाशों ने जेवर और नकदी एक बैग में भरे थे और स्कूटी से भागे थे। फुटेज में स्कूटी पर पीछे बैठा बदमाश पीठ पर बैग टांगे हुए दिख रहा है। कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने अपना हेलमेट भी उतार दिया। बावजूद  इसके पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है।

गौरतलब है कि इंदिरानगर के सेक्टर 22 में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र शनिवार सुबह सात बजे अपने ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेल गए थे। उनके जाने के बाद बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी। इसके बाद अलमारियां खोलकर जेवरात व नकदी  बैग में भरकर भाग गए। देवेंद्र जब गोल्फ खेलकर घर वापस आये तो घर का दरवाजा खुला देखकर हक्के बक्के रह गए। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पूरा घर बिखरा पड़ा था और उनकी पत्नी मोहिनी की लाश फर्श पर पड़ी थी।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो कुछ ही घंटे में पता चल गया कि दो बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे। अब रविवार को फुटेज से ही और अधिक जानकारी मिली। फुटेज में पहले दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दूर जाने के बाद पीछे बैठे बदमाश ने हेलमेट उतार दिया जिससे उसका चेहरा स्पष्ट दिखने लगा। उसी ने पीठ पर बैग भी टांग रखा है, जिसमें उसने लूटपाट के सामान भर रखा था। अब इन्हीं फुटेज के सहारे पुलिस दोनों बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें-लूटपाट का विरोध करने पर पूर्व IAS अधिकारी की पत्नी की हत्या

इसे भी पढ़ें-अंधा प्यार: 17 साल की किशोरी ने की पिता की हत्या, भाई को भी मारने की कोशिश

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

RELATED LATEST NEWS