लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 22 में गत दिवस हुई सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या कर लूट की वारदात के मामले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाशों ने जेवर और नकदी एक बैग में भरे थे और स्कूटी से भागे थे। फुटेज में स्कूटी पर पीछे बैठा बदमाश पीठ पर बैग टांगे हुए दिख रहा है। कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने अपना हेलमेट भी उतार दिया। बावजूद इसके पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है।
गौरतलब है कि इंदिरानगर के सेक्टर 22 में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र शनिवार सुबह सात बजे अपने ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेल गए थे। उनके जाने के बाद बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी। इसके बाद अलमारियां खोलकर जेवरात व नकदी बैग में भरकर भाग गए। देवेंद्र जब गोल्फ खेलकर घर वापस आये तो घर का दरवाजा खुला देखकर हक्के बक्के रह गए। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पूरा घर बिखरा पड़ा था और उनकी पत्नी मोहिनी की लाश फर्श पर पड़ी थी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो कुछ ही घंटे में पता चल गया कि दो बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे। अब रविवार को फुटेज से ही और अधिक जानकारी मिली। फुटेज में पहले दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दूर जाने के बाद पीछे बैठे बदमाश ने हेलमेट उतार दिया जिससे उसका चेहरा स्पष्ट दिखने लगा। उसी ने पीठ पर बैग भी टांग रखा है, जिसमें उसने लूटपाट के सामान भर रखा था। अब इन्हीं फुटेज के सहारे पुलिस दोनों बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें-लूटपाट का विरोध करने पर पूर्व IAS अधिकारी की पत्नी की हत्या
इसे भी पढ़ें-अंधा प्यार: 17 साल की किशोरी ने की पिता की हत्या, भाई को भी मारने की कोशिश