कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां रविवार देर शाम घर के सामने खेल रहे भाई बहनों पर आवारा कुत्तों ने हमला का दिए। इस घटना में कुत्ते बहन को खींचकर दूर लेकर चले गए। बच्चे का शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। वहीं लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कुत्तों ने दोनों की गर्दन पाकर उन्हें घसीटा था। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगाया और कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को शांत कराया और समस्या के हल का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूरे इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक है। वे राहगीरों को काट लेते हैं तो कभी स्थानीय निवासियों को अपना शिकार बना बनाते हैं लेकिन, नगर प्रशासन सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर देता है।
जानकारी के मुताबिक गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित सीटीआई बस्ती में रहने वाले छोटू और उनकी पत्नी पूजा मजदूरी करते हैं। रविवार को जब ये लोग काम से वापस आये तो अपने घर के काम में लग गए। वहीं इनके बच्चे घर के बाहर खेलने लगे, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। हमले से डरे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर स्थानीय लोग बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक खुशी की मौत हो चुकी थी। वहीं, भोला लहुलुहान हालत में पड़ा था।
लोगों ने घटना की सूचना दंपत्ति को दी। परिजन भोला को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना से गुस्साये लोगों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। हंगामे और उपद्रव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया। गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने कहा कि नगर निगम को पत्र लिखकर कुत्तों को पकड़ने को कहा जायेगा।
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: आवारा कुत्तों ने मां के सामने मासूम को बेरहमी से नोचा
इसे भी पढ़ें-Up :गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 24 घंटे में 85 बच्चों समेत 156 लोगों पर किया हमला
