Follow us

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी ठग, अब तक कर चुका है लाखों की ठगी

25 thousand reward fraud

अलीगढ़। अलीगढ़ में पुलिस ने लोगों से ठगी कर पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी ने कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी की है। उसने लोगों को नौकरी लगवाने का भी झांसा देकर वसूली की है। आरोपी  के खिलाफ कई लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस 2022 से आरोपी को तलाश रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई टीम गठित की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शिकायतकर्ता राशिद ने बताया कि पांच साल पहले आमिर ने मुझसे एक अपार्टमेंट दिखाने के नाम पर 8 लाख रुपये लिए थे, लेकिन न तो उन्हें अपार्टमेंट मिला और न ही आमिर से दोबारा उनकी मुलाकात हुई। जब भी उन्होंने आमिर को फोन कर पैसे की मांग की तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आमिर ने अपना फोन भी बंद कर लिया। रशीद ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करायी। रविवार, 26 मई को अलीगढ़ पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी अब तक कम से कम पचास लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

पूरी घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइन के थानध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अलीगढ़ जिले के अल्लामा इकबाल अपार्टमेंट में रहने वाले शमीद खान का बेटा है। उसके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम का भी घोषित था। पुलिस उसे दो साल से पकड़ने का प्रयास कर रही थी।

इसे भी पढ़ें-STF ने साइबर ठग को दबोचा, करता था ऑनलाइन गेमिंग का जरिये फ्रॉड

इसे भी पढ़ें-रियल एस्टेट निवेश और फैशन टीवी फ्रेंचाइजी के नाम पर 43.30 लाख की ठगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS