अलीगढ़। अलीगढ़ में पुलिस ने लोगों से ठगी कर पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी ने कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी की है। उसने लोगों को नौकरी लगवाने का भी झांसा देकर वसूली की है। आरोपी के खिलाफ कई लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस 2022 से आरोपी को तलाश रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई टीम गठित की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शिकायतकर्ता राशिद ने बताया कि पांच साल पहले आमिर ने मुझसे एक अपार्टमेंट दिखाने के नाम पर 8 लाख रुपये लिए थे, लेकिन न तो उन्हें अपार्टमेंट मिला और न ही आमिर से दोबारा उनकी मुलाकात हुई। जब भी उन्होंने आमिर को फोन कर पैसे की मांग की तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आमिर ने अपना फोन भी बंद कर लिया। रशीद ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करायी। रविवार, 26 मई को अलीगढ़ पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी अब तक कम से कम पचास लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइन के थानध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अलीगढ़ जिले के अल्लामा इकबाल अपार्टमेंट में रहने वाले शमीद खान का बेटा है। उसके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम का भी घोषित था। पुलिस उसे दो साल से पकड़ने का प्रयास कर रही थी।
इसे भी पढ़ें-STF ने साइबर ठग को दबोचा, करता था ऑनलाइन गेमिंग का जरिये फ्रॉड
इसे भी पढ़ें-रियल एस्टेट निवेश और फैशन टीवी फ्रेंचाइजी के नाम पर 43.30 लाख की ठगी
